ईदगाह में अदा की गई ईद की विशेष नमाज, मांगी मुल्क में अमन चेन, भाईचारा और खुशहाली की दुआएं
Kuchaman news: कुचामनसिटी। खुशियों का त्यौहार ईदुल फितर कुचामन सहित आस पास के क्षेत्रों में अकीदत और अहतराम के साथ मनाया गया।
ईद के मौके पर ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया और लोग भारी तादाद में ईदगाहों में उमड़ पड़े। इस दौरान ईदगाह में शहरकाजी अब्दुल वाहिद नईमी ने ईद की नमाज अदा करवाई।
Kuchaman news: नमाज के दौरान जब इमाम अब्दुल वाहिद नईमी के साथ हजारों सर एक साथ, खुदा की बारगाह में सजदे में झुके तो मंजर देखने लायक था।
ईद के मौके पर गुरुवार को सुबह साढ़े सात बजे शहर काजी अब्दुल वाहिद नईमी जुलूस के साथ शहर के पलटन गेट स्थित मिर्जा मस्जिद से ईदगाह के लिए घोड़ी पर सवार होकर रवाना हुए। ईदगाह में करीब सवा आठ बजे उन्होंने ईद की सामूहिक विशेष नमाज अदा कराई।
कुचामन के बाबा हैदर अली दरगाह में भी ईद के मौके पर विशेष नमाज अदा की गई । यहां दरगाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मुफ्ती शादाब ने नमाज अदा कराई ।
मांगी मुल्क में अमन – चैन और तरक्की की दुआएं
नमाज के बाद मुल्क में अमन चेन, भाईचारा और खुशहाली की दुआएं मांगी गई ओर सबने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर हिन्दू भाइयों ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। गुरुवार को ही शहर के अनेक स्थानों पर ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमे लोगों को मीठी सिवईयां खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया। वहीं पुलिस व प्रशासन द्वारा सुरक्षा व यातायात डायवर्जन के माकूल इंतजाम किए गए।
ये रहे मौजूद
कानून और व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ताराचंद चौधरी, कुचामन वृत्ताधिकारी अरविंद बिश्नोई, तहसीलदार महेंद्र मूंड और थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ईदगाह में मौजूद रहे । साथ ही इस अवसर पर दारा सिंह चौधरी, कांग्रेस नेता ईश्वर राम सोऊ, उदय सिंह खारिया, दलपत सिंह गच्छीपुरा, सुरेंद्र सिंह दीपपुरा, डॉक्टर ओ पी बीसु, डॉक्टर जगदीश महला, नगर पालिका के उपसभापति हेमराज चावला, चतुर्भुज शर्मा ने ईदगाह पहुंचकर मुबारक दी।
नमाज के बाद शहर की सामाजिक संस्था मदरसा इस्लामिया सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम कुरैशी के नेतृत्व में उपस्थित सभी अधिकारियों और शहर के प्रबुद्ध जनों का साफा और माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया