Thursday, October 31, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: भारत माता पूजन में गूंजे भक्ति के तराने

Kuchaman News: भारत माता पूजन में गूंजे भक्ति के तराने

रिपोर्ट -विमल पारीक

ढोल नगाड़ों के साथ निकाला जुलूस हिंदू नववर्ष का स्वागत भगवामय हुए बाजार

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामन में भारतीय नववर्ष के स्वागत में सोमवार की रात भारत विकास परिषद द्वारा
पुराना बस स्टैण्ड पर आयोजित भारत माता के विशाल पूजन कार्यक्रम एवं देशभक्ति संगीत संध्या में जनसमूह उमड़ पड़ा।

- विज्ञापन -image description
कुचामन में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित भारत माता पूजन कार्यक्रम।
कुचामन में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित भारत माता पूजन कार्यक्रम।

पुराना बस स्टैण्ड स्थित आयोजन स्थल कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए जगह छोटी रह गई। आसपास की दुकानों-मकानों की दीवारों पर बैठकर लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। पुरानी धान मण्डी चार भुजा मन्दिर से राम लक्ष्मण सीता हनुमान की झांकी सजाकर ढोल-नगाड़ों के साथ रवाना किया गया।

- Advertisement -image description
कुचामन में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित भारत माता पूजन कार्यक्रम।
कुचामन में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित भारत माता पूजन कार्यक्रम।

Kuchaman News: यहां से ढोल नगाड़ों की स्वर लहरियों के बीच जुलूस के साथ हजारों लोग पुराना बस स्टैण्ड स्थित आयोजन स्थल पहुंचे। इस दौरान हर्षित द्वारका व मुकेश राजपुरोहित सहित कई कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।

कुचामन में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित भारत माता पूजन कार्यक्रम में मौजूद शहरवासी।
कुचामन में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित भारत माता पूजन कार्यक्रम में मौजूद शहरवासी।

कार्यक्रम के दौरान जो राम को लाए हैं…. सहित कई भक्ति और देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। इस दौरान भारत माता के जयकारों के बीच दीपक जलाकर महाआरती की गई।

कार्यक्रम में डॉक्टर गोविंदराम चौधरी, श्यामसुंदर मंत्री, अरविंद तोषनीवाल, जयप्रकाश शर्मा, अंकित सारडा, मोहित सेठी, अंकुर जैन, अरुण रिणवा, राधेश्याम गट्टानी सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें —

Kuchaman News: कुचामन में नववर्ष पर सर्व हिंदू समाज निकालेगा भव्य शोभायात्रा

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!