त्योहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए CLG की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल रखने पर की चर्चा
Kuchaman News: डीडवाना- कुचामन जिले के कुचामन पुलिस थाने में सोमवार को सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर की समस्याओं और आने वाले त्योंहारों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने सभी से शहर की एकता भाईचारे की कायम रखने की अपील की
Kuchaman News: डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन पुलिस थाना परिसर में सोमवार को सीएलजी बैठक का आयोजन हुआ बैठक की अध्यक्षता एसडीएम हुक्मीचंद रोलानिया ने की। इस दौरान सीएलजी सदस्य बैठक में मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले हिंदू नव वर्ष, गणगौर पर्व, ईद, महावीर जयंती, हनुमान जन्म महोत्सव, अम्बेडकर जयन्ती, रामनवमी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने, त्योहारों के दौरान आने वाली समस्याओं और लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
Kuchaman News: दौलतपुरा के ठाकुरजी के मंदिर से चुराई थी कुचामन में मिली मूर्तियां
त्योहारों को प्रेम और भाई चारे के साथ मनाने को लेकर सीएलजी की बैठक हुई इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। एडिशनल एसपी ताराचन्द चौधरी ने सभी सीएलजी सदस्यों को शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने का आह्वान किया।
इस दौरान एडिशनल एसपी ताराचन्द चौधरी, एसडीएम हुक्मीचंद, तहसीलदार महेन्द्र मुण्ड ,थाना प्रभारी सुरेश चौधरी, नगर परिषद जेईएन जुगलकिशोर सहित अन्य सीएलजी सदस्य मौजूद रहे। बैठक के बाद अधिकारियों ने शोभायात्रा का रूट देखा और आवश्यक तैयारी की।
Kuchaman News: 8 अप्रैल को भारत माता पूजन और 9 को निकलेगी शोभायात्रा