अरुण जोशी @ नावां शहर। शहर के स्टेशन नाडा बालाजी मंदिर परिसर में सोमवार की सुबह साल्ट डवलपमेंट एण्ड वेलफेयर सोसायटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नमक उद्यमियों की ओर से नमक उद्योग में चल रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिसमे प्रशासन की ओर से की जा रही भेदभाव पूर्ण कार्यवाही को रोकने का मुद्दा उठाया गया। सांभर साल्ट की और से किए जा रहे अतिक्रमण व बोरवेल पर प्रशासन की ओर से कार्यवाही नही की जा रही है। नमक उद्योग में चल रही समस्याओं पर चर्चा के बाद साल्ट डवलपमेंट एण्ड वेलफेयर सोसायटी का कार्यकाल पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी का गठन करनें का प्रस्ताव रखा गया।
जिसमे सर्वसम्मति से दिनेश जांदू को अध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही संरक्षक पद पर कानाराम थाकन, उपाध्यक्ष पद पर अनिल गट्टानी, प्रभुसिंह राठौड़, जगदीश रोहेला, राजेश गोयल, मोहित बेरीवाल, विष्णु मोदी, सचिव पद पर दीपक मोदी, सहसचिव पद पर सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर रामप्रसाद कुमावत, सहकोषाध्यक्ष ललित माटोलिया, मीडिया प्रभारी जगदीश छापोला, कानूनी सलाहकार आनंदीलाल कुमावत सहित अड़तीस सदस्य बनाए गए।
अध्यक्ष दिनेश जांदू का किया स्वागत
नमक उद्यमियों की ओर से सर्वसम्मति से दिनेश जांदू को साल्ट डवलपमेंट एण्ड वेलफेयर सोसायटी का अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद नमक उद्यमियों ने माला व साफा पहनाकर जांदू का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सचिव अजय अग्रवाल, प्रदीप शाह, सत्यनारायण कुलडिया, रवि चौधरी, पवन शाह, मनोज अजमेरा, राजकुमार पुरोहित, घनश्याम गुर्जर, जावेद अली, निर्मल माटोलिया सहित सैकड़ों नमक उद्यमी मौजूद रहे।
उपखंड अधिकारी को दिया जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन
कार्यकारिणी के गठन के पश्चात सभी नमक उद्यमी उपखंड कार्यालय पंहुचे। साल्ट डवलपमेंट एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दिनेश जांदू के नेतृत्व में नमक उद्यमियों ने उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। जिसमे वेटलैंड सांभर झील में सांभर साल्ट की और से किए गए अतिक्रमण व बोरवेल को हटाने की मांग रखी गई।