Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीदीनबंधु सर छोटू राम के सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत...

दीनबंधु सर छोटू राम के सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत किसान नेता राकेश चोधरी

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। कृषि दूत विश्व विकास फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित किसान उत्थान सम्मेलन 2023 जो लोसल कुचामन हाईवे पर स्थित विनायक हर्बल गोदाम जिलिया में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम संत समाज के महान निर्मल तपस्वी कर्म योगी संतों के सानिध्य में भारतीय संस्कृति की मंगलाचरण की परंपरा के तहत भगवान बलराम और मां भारती की प्रतिमा की समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुआ।

- विज्ञापन -image description

किसान नेता राकेश चोधरी के नेतृत्व में आयोजित इस महा किसान सम्मेलन में चौधरी ने खेती किसानी के नवाचारों को किसान अन्नदाताओं को बारीकी से समझाया। इस अवसर पर किसान नेता राकेश चौधरी ने कहा कि अब किसानों को ठगा महसूस नहीं करने देंगे और कहा कि किसानों को इस प्रकार की खेती करना सिखा देंगे की वह अपनी आमदनी को आसानी से ढाई गुना से भी ज्यादा कर सके।

इस अवसर पर चौधरी ने खेती के साथ पशुपालन, डेयरी,फसल बीमा और फसल के साथ उग आये अनावश्यक घास जिसे हम खरपतवार कहते इन सभी विषयों पर बिंदुवार विस्तार पूर्वक बताया।

- Advertisement -image description


कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय जिलिया ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारी जी बावरी ने की व मुख्य अतिथि के रूप में पौ धाम डेगाना के महंत संत रामनिवास दास जी महाराज मौजूद रहे। वही पदम श्री पुरस्कार से अलंकृत सुंडाराम कुमावत, क्षेत्रीय ग्राम विकास प्रमुख राजवीर सिंह, किसान उत्थान विशेषज्ञ रामलाल पुष्कर, अजमेर से सुरेंद्र अवाना, भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री मोहन राम डारा और कृषि विभाग के कई बड़े आला अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य मंच पर मौजूद रहे।

इस दौरान स्टेट मेडिसन प्लांट बोर्ड से रामधन धियाड ने जैविक खेती पर व अर्जुन सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं व FPO की जानकारी दी। वेटरनरी ट्विटर से विनीता रणवा, पशुपालन विभाग से डॉक्टर जी आर मूड, जिला मंत्री मोहन राम डारा ने फसल बीमा योजना और मनीष ने बकरी पालन प्रमुखता के साथ अपने विचार रखे। इस अवसर पर जैविक खेती,औषधीय खेती पशुपालन एवं डेयरी जैसी सरकारी योजना की जानकारी की प्रदर्शनी भी लगाई गई जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र भी रहा।

कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला अध्यक्षों ने विनायक हर्बल कंपनी के साथ एमओयू किया। इस अवसर पर विनायक हर्बल कंपनी के प्रोपराइटर प्रेमसुख भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नावां कुचामन और सीमावर्ती क्षेत्र से भी भारी संख्या में 10000 से ज्यादा किसानों ने भाग लेकर कृषि के नवाचारों को समझा। इस दौरान सभी किसानों ने कहा कि ऐसा किसान महासम्मेलन आजादी के 70 सालों बाद पहली बार नागौर में हुआ है और सभी ने कार्यक्रम के दौरान खेती किसानी के नवाचारों के साथ किसानों को आगे ले जाने के लिए किसान नेता राकेश चौधरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में किसान नेता राकेश चौधरी के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण भी किया गया जिसमें उनके जीवन के शुरुआती समय से लेकर 20 वर्षों के कठिन संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर प्रकाश भींचर चितावा ने किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!