Wednesday, April 2, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन को जिला घोषित करने पर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

कुचामन को जिला घोषित करने पर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

- विज्ञापन -image description

मिठाई खिलाकर दी बधाईयां, निकाला जुलूस

कुचामन/नावां शहर। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को कुचामन को जिला बनाने की घोषणा की गई। उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के प्रयासों को यह सफलता मिली है और क्षेत्रवासियों को जिले की बहुत बड़ी सौगात मिली है।

विधायक महेंद्र चौधरी ने विकास कार्य करवाते हुए कुचामन को जिले की लड़ाई में खड़ा किया। एक उपतहसील को तहसील, उपखंड कार्यालय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य कार्यालय खुलवाए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री की और से डीडवाना- कुचामन जिला बनाने की घोषणा की गई।

- विज्ञापन -image description

- विज्ञापन -image description
image description

इससे कुचामन नावां सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी नहीं थी तथा लोगों में नाराजगी थी। जिसके चलते उपमुख्य सचेतक ने प्रयास कर कुचामन को अलग जिला बनाने की घोषणा करवाई। कुचामन को जिला बनाने की घोषणा होने के बाद नावां के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

कुचामन में सभापति आसिफ खान व कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य आतिशबाजी के साथ जुलूस निकाला गया वही नावां में भी मिठाई बांटी गई। कुचामन में निकाले गए जुलूस में सभी पार्षद व कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर नावां में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत, नगर अध्यक्ष बाबूलाल बजाज, पार्षद निरंजन जांगिड़, राजकुमार, नटवर शर्मा, चेतन प्रकाश लखन, अजय अग्रवाल, सेवादल विधानसभा अध्यक्ष अशोक सैनी, जिला महासचिव महेंद्र पारीक, भोमाराम कुमावत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक दिन पहले ही बताया था की जनता में है विरोध

- Advertisement - Physics Wallah

kuchamadi.com ने एक दिन पहले ही कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में जिले को लेकर विधायक की नाकामी और आमजन में विरोध की जानकारी दी थी। अब मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा के बाद आमजन में जिले की उम्मीद जगी है और आमजन में खुशी की लहर है। 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!