बाबा श्याम का सजेगा मनमोहक दरबार व भजन संध्या कल
अरुण जोशी @ नावांशहर। श्रीश्याम परिवार के तत्वावधान में दो दिवसीय षष्ठम वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सोमवार को हुआ। वार्षिकोत्सव पर सोमवार की शाम बाग के गणेश मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
श्याम परिवार के अध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव अनिल गौड़, उपाध्यक्ष सौरभ व्यास, संरक्षक रामकुमार अग्रवाल, गौतम खंडेलवाल ने भगवान गणेश की विधिवत रुप से पूजा अर्चना कर सामूहिक आरती की। इसके पश्चात मंदिर परिसर से पुरुषों ने बाबा श्याम का निशान व सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा निकाली।
कलश यात्रा गणेश जी के मंदिर से रवाना होकर, पीपली बाजार, मुख्य बाजार, पुराने बस स्टैण्ड से होते हुए सांभरिया भवन पंहुची। इस दौरान मार्ग में लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा के दौरान गायक कलाकार गौतम खंडेलवाल, नरेन्द्र अजमेरा, ललित चावड़ा, हितेश सोनी, तुषार गौड़ सहित अन्य कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। इसके साथ ही पीछे बाबा श्याम की ज्योत जलाकर झांकी सजाई गई।
सांभरिया भवन में विधिवत रुप से कलश यात्रा का समापन कर कलश भवन परिसर में रखे गए। वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार की शाम बाबा श्याम का भव्य मनमोहक दरबार सजाया जाएगा। इसके साथ ही विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।