हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। पिछले दिनों 1 सितंबर 2023 को ग्राम पंचायत मीठड़ी में ऊमलेश कंवर को मारपीट के बाद जान से मार दिया गया। 1 माह से परिजन व मृतक महिला के भाई ग्राम पंचायत मीठड़ी में धरने पर बैठे हैं इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
अब 3 अक्टूबर की सुबह 11 बजे सभी धरनार्थी मीठडी से रवाना होकर नावां उपखंड कार्यालय के सामने एकत्रित होंगे। इसके बाद धरना प्रदर्शन नावां के उपखंड कार्यालय के सामने शुरू किया जा रहा है। ऐसे में हम न्याय की गुहार लगा रहे है। हमारी मांग है की पुलिस जल्द ही कार्रवाई करवाकर दोषी आरोपियों को गिरफ्तार करवाएं। जिससे क्षेत्र में शांति बनी रहे और कानून व्यवस्था बनी रहे।
संघर्ष समिति का गठन
उमलेश कुंवर मीठडी की दिनांक 01/09/2023 को हुयी जघन्य हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी उनसे के लिए मृतका का परिवार आन्दोलनरत है। ग्राम – मिठड़ी में दिनांक 23/09/2013 से परिवार धरने पर बैठा है। इसके बावजूद पुलिस व प्रशासन द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं हुयी है और ना ही कोई सन्तोषजनक कार्यवाही हुई है बल्कि पुलिस द्वारा आरोपी परिवार को ही शह दी जा रही है।
इसके विरोध में और पीड़ित परिवार के समर्थन में आमजन के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व प्रशासन पर कमर बनने के लिए कल दिनांक 03/09/23 को उपखण्ड कार्यालय नावां के बाहर धरने पर बैठने का निर्णय लिया है और जब तक हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं कर लिए जाते तब तक धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।