अरुण जोशी @ नावांशहर। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना के साथ ही दिनभर व्रत कर परिवार में खुशहाली की कामना की।
मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। रात्रि में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां सजाकर मध्य रात्रि में मटकी फोड़ने की तैयारिया की गई। शहर के राम-लक्ष्मण मंदिर, लक्ष्मीनारायणजी के मंदिर, नर्बदेश्वर महादेव मंदिर, मुरलीमनोहरजी के मंदिर, बांकेबिहारी मंदिर, रघुनाथजी के मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भव्य सजावट की गई। रामलक्ष्मण कॉलोनी स्थित खेड़ापति बालाजी मंदिर परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
शहर के वार्ड संख्या नौ में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्थानीय गायक कलाकारों की ओर से धूमधाम के साथ भजनों का रसास्वादन करवाया गया। शहर के जोगियों के आसन स्थित राधा कृष्ण भगवान में मंदिर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में बर्फ की गुफा बनाई गई तथा उसमे अमरनाथ की तर्ज पर भगवान शिव की भव्य झांकी सजाई गई। इसके साथ ही बाबा श्याम की मनमोहक झांकी सजाई गई।
मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कुमावत समाज की प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज की और से तहसीलदार सतीश राव, थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेट किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथिगण व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।