Monday, July 28, 2025
Homeनावां शहरधूमधाम से मनाई गणेश चतुर्थी, मेला महोत्सव का हुआ आयोजन

धूमधाम से मनाई गणेश चतुर्थी, मेला महोत्सव का हुआ आयोजन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB


अरुण जोशी @ नावांशहर। नावां उपखण्ड मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों एवं कस्बों में मंगलवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव पारंपरिक रूप से हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना कर मनाया गया।

चतुर्थी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने शुभ लाभ व अमृत के चौघडिए में पूजा अर्चना कर सिद्धिविनायक श्रीगणेशजी महाराज से घर में खुशहाली की मंगलकामनाएं की। गणेश मंदिर मे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो के पश्चात मेले महोत्सव का आयोजन हुआ।

बाग के गणेशजी मंदिर में वार्षिकोत्सव पर पंचामृत अभिषेक के बाद गणेशजी महाराज का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई। अपराह्न तीन बजे श्रीराम बजरंग मंदिर से भगवान श्री गणेश के साथ मोदक भोग की शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा मुख्य बाज़ार से होते हुए पीपली बाज़ार से मंदिर परिसर पंहुची।

- विज्ञापन -image description
जहां भगवान सिद्धि विनायक की भव्य आरती की गई। क्षेत्र के सभी देवालयों स्थित भगवान गणेशजी महाराज की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार कर पूजा की गई। व्यास कॉलोनी स्थित गणेश मंदिर में श्रद्धालू की ओर से सपत्निक भगवान गणेश जी महाराज का अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई।

 

भजन संध्या में बही भजनों की सरिता

- विज्ञापन -image description
image description

बाग के गणेश मंदिर में अभी मेला सम्पन्न होने के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गायक कलाकार भक्ति रस से परिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दे रहे है। मेला समिति के अध्यक्ष मूलचंद लढा ने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिर के वार्षिक मेला महोत्सव में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार कर मंदिर को रोशनी से सजाया गया।

मेले में झूलो व चाट पकौड़ी का लिया आनंद

मेले के आयोजन पर श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन करने के बाद मेले में झूले, चाट-पकौड़ी व आइसक्रीम का लुत्फ उठाया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!