Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीरसाल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

रसाल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। निकटवर्ती ग्राम रसाल में सोमवार को स्वर्गीय मोडूराम कुमावत की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

पुण्यतिथि पर ग्रामीणों द्वारा विशाल रक्तदान एवं  सभा का आयोजन किया गया। जिसमे परबतसर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, स्व. मोडूराम कुमावत के पिता रामनिवास कुमावत, पूर्व सरपंच भगवानसिंह रसाल,  दोलत सिंह रांवा, रिछपाल सिंह रांवा, लाखाराम नोखवाल टोरडा, लादूराम पचेरवाल टोरडा, मदन कुमावत, पूर्णमल प्रजापत, रामचंद्र कुमावत, रामसिंह गौड़ मौजूद रहे।

कुचामन केमिस्ट सोसायटी अध्यक्ष श्रीपाल सिंह रसाल ने  बताया कि रक्तदान शिविर में रिड़मल शर्मा केरपुरा, धनराज सिंह चारण (मास्टर) सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह रावा , भुराराम रेवाड़, राजेन्द्र सिंह गौड़, सम्पत सिंह, मनोहर सिंह, भोपाल सारण, राधेश्याम सेन, जगदीश माली, मुकेश मेहरा, प्रकाश चंद, भागीरथ लाल वैष्णव, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर सारण, सोनू शर्मा, मोनू शर्मा व ग्रामवासियों व परिवारजनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया।

जिसमे कुचामन से श्री श्याम ब्लड बैंक की टीम द्वारा यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। जिसमे प्रोत्साहन के रूप में प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। आज के युग में एकमात्र रक्त ही ऐसी महत्ती आवश्यकता है जिसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है।  इसीलिए ग्रामीणों के सहयोग से इस पुण्यतिथि को रक्तदान दिवस के रूप में मना कर ईश्वर से स्वर्गवासी आत्मा को शांति की मंगल कामना की।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!