Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीनि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर में 70 मरीज लाभान्वित

नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर में 70 मरीज लाभान्वित

एस.एम.एस. हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील जैन ने दी सेवाएं

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी के तत्वावधान में श्रीमती सीतादेवी सत्यनारायण काबरा चेरिटीज के सौजन्य से शहर के रामजीवन काबरा रोग निदान केन्द्र में रविवार को नि:शुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 70 मरीज लाभान्वित हुए।

अध्यक्ष चेतन खालड़का ने बताया कि सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील जैन ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। शिविर स्थल पर प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक मरीजों की भीड़ लगी रही। शिविर में संयोजक लॉयन नरेन्द्र शर्मा, जोन चेयरपर्सन लॉयन हेमराज पारीक, निवर्तमान सचिव लॉयन मनोज अग्रवाल, लॉयन शुभम मण्ढावाला, लॉयन मनोहर पारीक, लॉयन संजय रांवका, अध्यक्ष लॉयन चेतन खालड़का, क्लब सचिव लॉयन सुमितसिंह राजपुरोहित, नरेश जैन ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर सीबीसी जांच 15, क्रेटिना 11, यूरिया 8, एच.बी. ए 1 सी 3, यूरिन कंप्लीट 3, एस.जी.ओ.टी. 7, एस.जी.पी.टी. 7, थायराइड 1, प्रोलेक्टिन 1, एक्स रे 17, ई सी जी 37, लिपिड प्रोफाइल 5, टी एम टी 3 एवम एल एफ टी 2 जांचे नि:शुल्क की गई। नगर परिषद उप सभापति हेमराज चावला ने शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाओ की प्रशंसा की।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!