हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा 6 अगस्त 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया।
जोधपुर मण्डल के रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के नवनियुक्त सदस्य भूराराम शेषमा डीडवाना रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार कुचामन व नावा सहित जोधपुर रेलवे मण्डल के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों को इस योजना में शामिल करने की मांग उठाई।
शेषमा ने बताया कि जोधपुर मंडल के 15 प्रमुख स्टेशन जिसमें जोधपुर, जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलोदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर, नोखा और देशनोक स्टेशनों का अमृत भारत योजना शामिल है।
रालोपा सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के प्रयासों से नागौर जिले के डीडवाना, नागौर, मेड़ता रोड़, गोटन व रेन रेलवे स्टेशन प्रथम चरण में शामिल हुए है।
पुनर्विकसित स्टेशन नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं मिलेगी।
अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजनाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को आने जाने में सुविधा होगी, स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशनों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।