अरुण जोशी @ नावांशहर। शहर के रेलवे स्टेशन के विकास व ट्रेनों के ठहराव को लेकर शुक्रवार को पेंशनर समाज की और से रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
क्षेत्रवासियों के समर्थन व सहयोग से नावां सिटी रेलवे स्टेशन के विकास एवं विस्तार के साथ प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर 13 अगस्त को विशाल आंदोलन किया जाएगा। जिसके समर्थन में शुक्रवार को खंडेलवाल समाज नावां के तत्वावधान में दर्जनों लोग परशुराम भवन में एकत्रित हुए। परशुराम भवन से पैदल रेलवे स्टेशन पहुंचकर नावा सिटी स्टेशन के विकास की विभिन्न मांगों को लेकर स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री अश्वनी कुमार वैष्णव के नाम ज्ञापन दिया।
इसके साथ ही महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर व मुख्य मंडल प्रबंधक जोधपुर को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में बताया की नावां रेलवे स्टेशन रेलवे को सालाना करोड़ों रूपए की आय देता है इसके बावजूद स्टेशन के विकास को लेकर नावां को अनदेखा किया जा रहा हैं।
क्षेत्र व स्टेशन के विकास को लेकर समाज के लोगों का उत्साह भी देखने लायक था। शहर की इस विकट समस्या को देखते हुए शहर के सभी समाज के लोग आगे आ रहे है। लोगों का आंदोलन में पूर्ण समर्थन है। रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को खटीक समाज व कुमावत समाज के लोगों ने भी ज्ञापन दिया।