मातमी धुनों के साथ निकाला ताजिया को जुलूस
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। कुचामन शहर में शनिवार को ताजिया जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
मोहर्रम को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था की गई। इस्लाम धर्म के आख़िरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथ हुए शहीदों की शहादत की याद में पूरे देश में मोहर्रम का पर्व मनाया गया। इसी सिलसिले में नागौर जिले में भी ढोल और ताशों की मातमी धुनों में साथ ताजिये निकाले गए। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी-डंडे से करतब दिखाए।
जिले के नागौर डीडवाना, मकराना, नावा, मेड़ता सिटी परबतसर, लाडनू सहित कई क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय ने इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। कई जगहों पर साम्प्रदायिक सोहार्द का नज़ारा नज़र आया। जब हिन्दू समुदाय से जुड़े जनप्रतिनिधियो और आमजन भी मुस्लिम भाइयो के साथ ढोल और ताशे बजाते नज़र आये साथ ही ताजियादारो की स्थानीय प्रशासन की और से साफा बंधवाकर दस्तारबंदी भी कराई गई । ताजिये जुलूस के रूप में पूरे शहर में निकालते हुए शाम को उन्हें कर्बला में सैलाब किया गया।