विमल पारीक @ कुचामनसिटी। नागौर जिले के कुचामन थाना इलाके पीड़िता के साथ एक युवक ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एप्पल फोन के बहाने पीड़िता की फोटो को अश्लील एडिट कर ले अश्लील मैसेज भेजने तथा वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पैसे की मांग कर रहा था जिस पर कुचामन थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नागौर के कुचामन थाना मैं 23 जुलाई को पीड़िता उपस्थित होकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम आईडी से पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी पर उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील रूप से वायरल कर रहा था तथा वह अश्लील फोटो अपलोड कर रहा था।
जिससे पीड़िता की रिपोर्ट पर कुचामन थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी। साथ ही पीड़िता ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक युवक से जान पहचान हुई थी उसके बाद उसने उससे एप्पल कंपनी का फोन दिलाने को लेकर उसकी फोटो को एडिट कर और वायरल करने की धमकी दे रहा था तथा अश्लील मैसेज भी उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर वह भेजने शुरू कर दिए। पुलिस ने आरोपी को आज कुचामन से गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी सुरेश कुमार निरीक्षक पुलिस थाना अधिकारी कुचामन ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशाराम तथा सीओ संजीव कटेवा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पीड़िता की रिपोर्ट पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ब्लैकमेल कर रुपए मांगने के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चंद्रप्रकाश पुत्र गोपाल राम जाट उम्र 19 साल निवासी मुंडघसाई पुलिस थाना मारोठ से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि वह नावा कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है तथा वर्तमान में कुचामन सिटी में किराए का कमरा लेकर निवास कर रहा है। आरोपी ने पूछताछ में उनकी बातें बताई कि एप्पल कंपनी का स्मार्टफोन लाने के लिए फर्जी नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों को मैसेज कर रुपए मांगने के लिए सदा पीड़िता से इंस्टाग्राम आईडी पर पीड़िता की फोटो वाला चेहरा लगाकर एडिट कर अश्लील वीडियो लगाकर अश्लील फोटो अपलोड कर पीड़िता से इंस्टाग्राम आईडी पर भेज कर ऊपर की मांग कर रहा था।
आरोपी ने पहले भी एक दो अन्य व्यक्तियों को भी मैसेज भेजा मगर उन्होंने आईडी को ब्लॉक कर दी पीड़िता ने आईडी ब्लॉक नहीं कि जिस कारण आरोपी लगातार मैसेज कर रहा था आरोपी के विरुद्ध 384 आईटी एक्ट का अपराध प्रमाणित किए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।