कुचामनसिटी। महेंद्र चौधरी उप मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत करवाई गई सड़क कुल लंबाई 09 .25 किलोमीटर जिसमें ग्राम पंचायत टोडास से ग्राम सोमपुरा सांगलिया सीकर सीमा तक 5 .25 किलोमीटर व ग्राम पंचायत टोडास से गुलजार नगर, ग्राम लोरा का बास नालोट सीमा तक 04 किलोमीटर डामरीकरण दोनों सड़कों का आज भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें पंडित श्रवण कुमार और ग्रामीण मौजूद रहे। सरपंच प्रतिनिधि बलराज रायल, चितावा मंण्डल अध्यक्ष दानाराम रायल, शोभाराम रायल, तिलोकाराम राशन डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष नावां , लच्छा राम जाखड़, ठेकेदार पिंटू, विनोद कुमार किल्डोलिया , नारायणा राम रायल , केसाराम रायल, नेमाराम नेहरा, गणेशाराम रायल, चिमनाराम रायल, अर्जुन राम रायल, जालुराम नेता, सोहन सरपंच, मानाराम रायल, टीकूराम रायल, रामेश्वर लाल पंच, मनाराम रायल,रामदेवाराम रायल, गुमानाराम रायल, भगवानराम रायल ,बिन्जा राम राड़, शिवभगवानराम रायल,नोपाराम रायल, शीवपालराम रायल , मुकेश कुमार रायल,बलदेवाराम रायल, नानुराम रायल, श्रीकिशन शर्मा, महेश कुमार रायल, ओम प्रकाश राड़, रामनिवास, शंकर लाल सेन,सुमन रायल , मदन , टोडा राम, गिरधारी रायल, मोतीराम , बजरंग लाल कुमावत, रामनिवास , जगदीश बुल्डक आदि सेकड़ों अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। कार्य चालू करवाने पर ग्राम पंचायत टोडास के ग्रामवासी ने महेंन्द्र चौधरी उप मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
- Advertisment -