
विमल पारीक@ कुचामनसिटी। एकलव्य एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुचामन सिटी की पूर्व छात्रा ने प्रथम प्रयास में ही नीट 2023 परीक्षा में सफलता हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया। संस्थान के निर्देशक अक्षय जोशी ने बताया कि हर्षिता कंवर पुत्री वीरेन्द्र सिंह बिठुडा ने अपनी स्कूली शिक्षा एकलव्य एकेडमी स्कूल से पूरी की थी। छात्रा का नीट परीक्षा का परिणाम आने पर सफलता हासिल करने पर जहाँ एक और उसके परिजनों की खुशी का ठिकाना नही रहा वही विद्यालय परिवार ने भी खुशी जाहिर कर छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।