अरुणजोशी @ नावांशहर। शहर के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में रविवार को बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। वीर बजरंगी सेवा समिति की रानी लक्ष्मी बाई समिति एवं माँ दुर्गा सेवा समिति के सयुक्त तत्वाधान में बालिकाओं का प्रशिक्षण वर्ग शुरु हुआ। झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का निर्वाण दिवस होने पर इस कार्यक्रम में झाँसी की रानी की सजीव झांकी सजाई गई।
वीर बजरंगी सेवा समिति के अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा हमें भी मातृभूमि के लिए सर्वस्व समर्पण करने वाली रानी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। नावां विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष विपिनशरण बिहारी महाराज ने भी शुद्ध खान पान एवं शुचिता पूर्ण जीवन जीने तथा माता पिता को सभी बात बताने के लिए बालिकाओं को निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण का सर्वाधिकारी रानी लक्ष्मी बाई समिति अध्यक्षा कुसुम अग्रवाल को बनाया गया तथा शिविर कार्यवाह रश्मि छीपा को बनाया गया। इस शिविर की जानकारी देते हुए माँ दुर्गा सेवा समिति की अध्यक्षा अन्नु कँवर शेखावत ने बताया कि यह बालिकाओ को आत्मरक्षा के गुण सिखाने हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में बालिकाओं को वार्म अप व्यायाम, प्राणायाम, योग, सेल्फ डिफेन्स और दण्ड के प्रयोग सिखाए जाएंगे। शिविर शाम 5.30 से 7.00 बजे तक आयोजित होगा। इसके साथ ही प्रशिक्षण वर्ग के लिए पूर्व में प्रशिक्षित बहिन कृतिका छीपा, बहिन प्रित्याक्षी छीपा एवं बहिन नन्दिनी गौड़ रहेंगी।