अरुण जोशी@ नावांशहर। ऐसा कहा जाता है कि नाग और नागिन का मिलन दुर्लभ पल होता है, जो आसानी से देखने को नहीं मिलता। जानकार बताते हैं कि नाग और नागिन अक्सर आमजन की पहुंच से दूर ही मिलते हैं लेकिन ऐसा ही नजारा उपखंड की ग्राम पंचायत शिम्भुपुरा के ग्राम नौलासिया में स्थित एक खेत के पास दिखाई दिया। यहां नाग और नागिन के मिलन का दुर्लभ नजारा देखने को मिला। लगभग एक घंटे तक दो सांप आपस में आलिंगन करते रहे। ग्रामीणों ने जब इस नजारे को देखा तो मौके पर लोग एकत्रित हो गए। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लगभग एक घंटे तक करीब 5 से 6 फुट के सर्पों की मिलन लीला चलती रही। कुछ देर के बाद वे खेतों की ओर चले गए। लोगों ने इस बात का भी ध्यान रखा की सर्पों को कोई नुकसान न झेलना पड़े। गर्मी के दिनों में ही नाग अपनी केंचुली उतारते हैं। सर्प विशेषज्ञों के अनुसार प्रजनन ऋतु के दौरान नर सांप अक्सर अधिक सक्रिय रहते हैं और मादा सांप को ढूंढते रहते हैं। मादा पर अपना हक जताने के लिए कई बार नर सांपों के बीच युद्ध भी होता है। कई बार इस लड़ाई में एक सांप की मौत भी हो जाती है। प्रजनन काल के दौरान नर सांप सतर्क, बदमिजाज और चिड़चिड़े होते हैं। इस विशेष अवसर के पूर्व वे अपनी केंचुली उतारकर चुस्त बन जाते हैं। दूसरी ओर मादा सांप शांत और सौम्य व्यवहार का प्रदर्शन करती है।
देखें वीडियो–
https://youtube.com/shorts/RFeRgsMVdC0?feature=share