अरुणजोशी@नावांशहर।
विद्यालय परिवार ने गाजे बाजे के साथ छात्रा व परिजनों का किया स्वागत
शहर के शारदा बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को कक्षा 10 वी एवं 12 वी कला वर्ग में शहर में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
विद्यालय के को-ऑर्डिनेटर रोनक शर्मा ने बताया की विद्यालय निदेशक हरिओम प्रसाद शर्मा एवं प्रधानाचार्य कंचन शर्मा ने 10 वी बोर्ड परीक्षा में 93.50% अंक प्राप्त कर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दिव्या शर्मा का माला एवं साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। इसके साथ ही कक्षा 12 वी कला वर्ग में 92.80% अंक प्राप्त कर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दीपिका जांगिड़ का भी माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। दसवीं बोर्ड में 92.50% अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर आजमी खान, प्रीतिमा गौड़ ने 88.50%, विनीता कुमावत ने 88.33%, रणवीर सिंह ने 85.67%, हेमलता कुमावत ने 85.17%, मनीषा कुमावत ने 85.00%, राधव शर्मा ने 84.83%, सुभी पांडेय ने 83.17%, कपिल सैनी ने 82.33%, अनिशा सोनी ने 81.50% अंक प्राप्त किए। जिस पर सभी बच्चो का अभिनन्दन किया गया। विद्यालय परिवार की और से श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर शहर में पहला स्थान प्राप्त करने पर दिव्या शर्मा के घर जाकर गाजे बाजे के साथ खुशी मनाई। इसके साथ ही दिव्या की माता पूजा, पिता गोविंद रूंथला, दादा रामेश्वरलाल रूंथला, दादी व अंकल वेणु गोपाल का भी स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर विजय पाल सिंह, गजानंद शर्मा, संगीता जांगिड़, सुवालाल यादव, दीपिका, ज्योति, प्रिया पाण्डेय, पूजा सैनी सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।