Friday, November 1, 2024
Homeनावां शहरकौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राणासर में कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उपखंड अधिकारी कुचामनसिटी मनोज भान्दू व विकास अधिकारी पंचायत समिति कुचामनसिटी शैलेंद्र सिंह तथा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुचामनसिटी दिनेश सिंह चौधरी के द्वारा किया गया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह चौधरी ने बताया की यह शिविर 17 मई 2023 से 25 जून 2023 तक आयोजित होगा इसमें ग्रुप ए मे सिलाई ,पेंटिंग ,रंगोली, संगीत वाद यंत्र, स्केटिंग, मेहंदी आत्मरक्षा प्रशिक्षण, विद्युत कार्य ,अभिनय तथा ग्रुप बी में कंप्यूटर ,साज सज्जा पेपर मेकिंग, प्राथमिक उपचार, घरेलू नुक्से नेतृत्व कौशल आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार कोई दो विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। उपखंड अधिकारी कुचामनसिटी मनोज भान्दू ने कहा कि यह ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग है इसमें कंप्यूटर, इंग्लिश स्पोकन,आत्मरक्षा प्रशिक्षण की जानकारी वर्तमान समय के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें अधिक से अधिक बच्चे इस शिविर का फायदा उठाएं। इस शिविर में होने वाले खर्चे की व्यवस्था भामाशाह द्वारा की जाए। सचिव स्थानीय संघ कुचामन सिटी रामेश्वरराम भाकर ने बताया की इस शिविर में कुचामन ब्लॉक के किसी भी पंचायत के बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं। संयुक्त सचिव सुनीता बडगूजर ने विद्यार्थियों को अपने आसपास के अन्य विद्यार्थियों को इस शिविर के बारे में बताने के लिए कहा जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी इस शिविर में भाग ले सकें। इस अवसर पर सह सचिव भागीरथराम महला व कोषाध्यक्ष मोहम्मद शकील ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सभी अधिकारियों ने मिलकर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। इस अवसर पर रामेश्वर राम भाकर, भागीरथ राम महला, सुनीता बडगूजर, मोहम्मद शकील, पुष्पेंद्रसिंह, मदनलाल रणवा, नेमीचंदभाकर, संतोष चौधरी, सुशीलकुमार जांगिड़, हुकमाराम गोदारा, राजेश मुवाल, चंद्रकांता मावलिया, जमुना देवी, सुभाषचंद्र लाम्बा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!