Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीअजाक की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

अजाक की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी

- विज्ञापन -image description

शहर के मेघवाल समाज भवन में सोमवार को अजाक की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

- Advertisement -image description

बैठक को संबोधित करते हुए अजाक के संस्थापक एवम संरक्षक सदस्य सत्यवीरसिंह रिटायर्ड आईपीएस ने कहा की दलित वर्ग को अपने वोट की सुरक्षा अपनी बहन बेटी की तरह करना चाहिए। ऐसे नेता का चुनाव करना चाहिए जो अपने राजनीतिक स्वार्थों से ऊपर उठकर समाज हित में काम करें। अजाक टीम कुचामनसिटी द्वारा सक्रिय रूप से कार्य करने पर सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

अजाक के जिला प्रवक्ता कृष्णमुरारी मुंडोतिया ने बताया कि अजाक के जिलाध्यक्ष दिनेशकुमार लाडना की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक को संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी गोपीचंद वर्मा, जगन्नाथ तिरदिया, जगदीश राय सीबीईओ एवं ओमप्रकाश कांसोटिया ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर गोविंदलाल मंडावरिया को नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद द्वारा इंडो -नेपाल स्वर्ण पदक अवार्ड व राधेश्याम कंसोटिया को नर्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने पर अजाक द्वारा उनका साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर बोलते हुए अजाक अध्यक्ष दिनेश लाडना ने कहा इस प्रकार के सम्मान समाज को प्रेरणा और गौरव प्रदान करते हैं तथा अजाक के सदस्यता अभियान को और तेज करने पर बल दिया। अजाक जिला कुचामन सिटी की कार्यकारिणी का विस्तार एवं कुचामन तहसील कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें जिला स्तर पर इंद्रचंद मुंडोतिया परबतसर को उपाध्यक्ष, भोपालराम जावा,  नेमीचंद काला नावा, शिवशंकर खाडिया को सचिव, लालाराम दलेलपुरा को संयुक्त सचिव, पांचूराम मोहनपुरिया को कोषाध्यक्ष एवं कृष्णमुरारी मुंडोतिया को प्रवक्ता मनोनीत किया गया।
इसी प्रकार तहसील कार्यकारिणी में गोविंदराम मंडावरिया को अध्यक्ष, रामनिवास खरेश को उपाध्यक्ष, प्रदीप जाला को महासचिव,   छोटूराम गोठवाल, सीताराम पांचवा, सूर्यप्रकाश सचिव,  सीताराम बारिया, प्रदीप मेहरड़ा को संयुक्त सचिव तथा  मदनलाल मेहरा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला महासचिव किशनलाल कांसोटिया द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर अमृत लाल आटोरिया, मातादीन सांभरिया, हरिराम मंडावरा, बजरंग लाल जसराना, सीताराम मोहनपुरिया, चतुर्भुज मेघवंशी, शंकरलाल वर्मा, भंवरलाल बनिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!