हेमंत जोशी@कुचामनसिटी।
टैगोर एजुकेशन ग्रुप के शहर के टैगोर कोचिंग सेंटर, जूसरी रोड़ कैम्पस में संचालित ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
संस्था के प्रबंध निदेशक सागर चैधरी ने बताया कि लेमन स्पून रेस में प्रदीप प्रथम व संदीप तेतरवाल द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बाॅल थ्रो में नंद लाल बाजिया प्रथम एवं अशोक द्वितीय स्थान पर रहें। लम्बी कूद में अशोक प्रथम एवं सचिन जाँगिङ द्वितीय रहे। ऊँची कूद में यश सोनी प्रथम एवं प्रकाश गुलेरिया द्वितीय रहे। 100 मीटर दौड़ में अशोक प्रथम एवं सुरेश कुमार द्वितीय रहे। फ्रोग जम्प में पंकज सैन प्रथम एवं प्रदीप द्वितीय रहें। म्यूजिकल चेयर में कैलाश सिंह प्रथम एवं राहुल कुमार द्वितीय रहे। डोग एण्ड दी बोन (रूमाल झपट्टा) में प्रकाश गुलेरिया प्रथम एवं सुरेश कुमार द्वितीय रहे। शतरंज में संदीप ताखर प्रथम एवं पुखराज प्रजापत द्वितीय रहे। लूडो में प्रकाश गुलेरिया प्रथम एवं महिपाल सिंह राठौड़ द्वितीय रहे। कैरम बोर्ड गेम में संदीप ताखर प्रथम एवं पंकज सैन द्वितीय रहे। प्रजेंस ऑफ माइण्ड गेम में रामचन्द्र प्रथम एवं अंकित बोहला द्वितीय रहे। इंग्लिश हैंड राइटिंग प्रतियोगिता में हर्षित प्रथम एवं पंकज सैन द्वितीय स्थान पर रहें इसी प्रकार हिन्दी हैंड राइटिंग में पंकज सैन प्रथम एवं सचिन जाँगिङ द्वितीय स्थान पर रहें। आई फाॅर डिटेल प्रतिस्पर्धा में हर्षित प्रथम एवं अभिनंदन पारीक द्वितीय स्थान पर रहें। संगीत गायन प्रतियोगिता में यश सोनी प्रथम एवं पंकज सैन द्वितीय रहे। बेड मेकींग प्रतिस्पर्धा में गोपाल कड़वा विजेता एवं पंकज सैन उपविजेता रहे। टेबल कवर सेटप प्रतियोगिता में प्रकाश गुलेरिया प्रथम एवं कैलाश सिंह द्वितीय स्थान पर रहें। इसी के साथ क्विज प्रतियोगिता में विकास चैधरी एवं पुखराज प्रजापत -हाऊसकीपिंग, रामचंद्र एवं अभिनंदन पारीक -फ्रंट ऑफिस, संदीप एवं प्रकाश गुलेरिया -फूड एण्ड बेवरेज सर्विस, संचिन जाँगिङ एवं प्रकाश गुलेरिया -फूड प्रोडक्शन में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। मोस्ट स्टाइलिश प्रतिस्पर्धा में मनीष खिलेरी विजेता एवं यश सोनी उपविजेता रहे। बेस्ट अटेंडेंस अवार्ड रामचंद्र एवं मनीष गुर्जर को मिला। वार्षिक टेस्ट रेंक में अभिनंदन पारीक एवं संदीप ताखर क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। मोस्ट ग्रुम्ड स्टूडेंट हर्षित तथा स्टूडेंट ऑफ दी ईयर पुरस्कार श्रीराम मुण्ड के नाम रहें। विजेताओं का प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
टैगोर कोचिंग सेंटर के निदेशक सुल्तान सिंह कल्याणपुरा ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक खेलकूद एवं शिक्षा का समन्वय जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा उभरकर आती है। समारोह में संस्था के प्राचार्य प्रमोद खण्डेलवाल, पुष्पेंद्र सिंह, हरेन्द्र चौधरी, सोहन लाल, राकेश, कृष्ण कुमार, जितेन्द्र छाबड़ा, शेर सिंह, महेश कुमार, सुखराम सहित संस्थान के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।