विमल पारीक. कुचामनसिटी। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कुकनवाली में 13 मई को कक्षा नर्सरी से नवी तक के विद्यार्थियों का प्रवेश लोटरी निकाल कर किया गया। जिसके तहत कक्षा 2मे 3 चयनित व 3 प्रतीक्षा सूची में, कक्षा 3 मे 5 चयनित व 5 प्रतीक्षा सूची में, कक्षा 4 में 4 चयनित वह 5 प्रतीक्षा सूची में, कक्षा 5 मे 4 चयनित व 5 प्रतीक्षा सूची में तथा कक्षा 6 में 10 चयनित व 1 प्रतीक्षा सूची में चयन किया गया। शेष कक्षाओं में रिक्त सीटों से कम आवेदन होने पर लॉटरी प्रक्रिया संपन्न नहीं करवाई गई। प्रधानाचार्य गोविंदलाल मंडावरिया ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सरकार की एक फ्लैगशिप योजना है। जिसके तहत विधार्थियों का प्रवेश निश्चित कार्यक्रम व निश्चित सीटें होती है। इसमें शिक्षक गण साक्षात्कार के माध्यम से चयनित होकर आते हैं। सरपंच धनाराम फौजी ने अपने उद्बोधन कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा खोली गई इन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों मे ज्यादा से ज्यादा विधार्थियों को प्रवेश कराना चाहिए। सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि सरपंच की दो पोतियां व एक पोता इसी विद्यालय में अध्ययन करते हैं। पंचायत शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद आशिवाल ने बताया कि हमें अंग्रेजी का ज्ञान सीखना चाहिए ताकि भविष्य में काम आ सकें। लाटरी प्रक्रिया के समय गणपत राम भाकर व्याख्याता, गजानंद स्वामी वरिष्ठ अध्यापक, भैरोंसिंह वरिष्ठ अध्यापक, नरेशकुमारसिंह अध्यापक, अर्जुनराम अध्यापक, सरोज अध्यापिका, विनोद कुमार अध्यापक, प्रियंका अध्यापिका, राखी कम्प्यूटर अनुदेशक व अभिभावक उपस्थित रहे। लाटरी प्रक्रिया का संचालन ओंकार मल दूधवाल उपप्राचार्य ने किया।
महात्मा गांधी विद्यालयों में लॉटरी से हुई प्रवेश प्रक्रिया
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -