पूनमचंद शर्मा. परबतसर। परबतसर शहर में सभी रोडवेज बसों के अंदर आवागमन को लेकर स्थानीय लोगों एवं कल्याणी संस्था द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, विधायक सेवा केन्द्र तथा एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर बसों के आवागमन को बस स्टेशन पर रखने की मांग की । ज्ञापन में बताया की शाम 5 बजे बाद बसे बस स्टेशन पर आने के बजाय सीधे गांधी चौक से निकल जाती है । बसों का आवागमन बस स्टेशन पर होना चाहिए। गांधी चौक पर यात्रियों के लिए कोई सुविधा भी नहीं है बुर्जुग तथा विकलांग व्यक्तियों को बसों में उतरने चढ़ने में परेशानी होती हैं । सभी बातों को मध्य नजर रखते हुए बसों को बस स्टेशन पर आने के लिए पाबंद करने व कोरोना काल से बंद पड़ी जयपुर की बस को पुनः शुरू करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा । इस दौरान गोवर्धन सिंह राठौड़ , नवनील गौड , जितेंद्र सिंह ,बाबूलाल प्रजापत , महेश चंद सैनी, सेवाराम सैनी, प्रेम प्रसाद बोहरा, लाला राम मेघवाल , कैलाश गट्टानी , अशोक सेन , कमल प्रजापत मौजूद रहे ।
परबतसर रोडवेज बसो के अंदर आवागमन को लेकर सौंपा ज्ञापन
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -