Monday, November 25, 2024
Homeकुचामनसिटीनागौर जिला कराटे प्रतियोगिता संपन्न

नागौर जिला कराटे प्रतियोगिता संपन्न

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। नागौर जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय न्यू माहेश्वरी भवन कुचामन में सम्पन्न हुआ । जिला कराटे संघ सचिव विशाल सिंगोदिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नागौर जिले के लगभग 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

- विज्ञापन -image description

इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि देवीलाल दादरवाल खारिया सरपंच व डायरेक्टर न्यू मॉर्डन एजुकेशन ग्रुप रहे। अतिविशिष्ट अतिथि डॉ भरत पंवार चेयरमैन राजस्थान कराटे एसोसिएशन , पूसाराम राजोरिया पंचायत समिति सदस्य,कर्नल नंदकिशोर ढाका डायरेक्टर कर्नल डिफेंस एकेडमी ,विशिष्ट अतिथि अनिल शर्मा ,सी आर कुमावत संचालक एलियन स्कूल ,ओमप्रकाश बारवाल व्यवसाई, समाजसेवी रतन कुमावत की उपस्थिति में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि देवीलाल दादरवाल व कर्नल नंदकिशोर ढाका ने खिलाड़ियों के खेलने हेतु 1-1 कराटे मेट का सेट जिला एसोसिएशन को उपलब्ध करवाने की घोषणाएं की तथा खिलाड़ियों को समय समय पर खेल संबंधित सहयोग दिलवाने का वादा किया। सरपंच देवीलाल दादरवाल ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले ,प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतिद्वंद्वी के सम्मान की भावना रखते हुए ईमानदारी व मेहनत से प्रतियोगिता में उतरना चाहिए । इस प्रतियोगिता में बालक एवम् बालिका वर्ग में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कराटे की टीमों के प्रशिक्षक गण राजवीर सांडेला,राजीव शुक्ला,अजय सिंह पंवार,अर्जुन सिंह,कमल गोयर ने प्रतियोगिता को व्यवस्थित सम्पन्न करवाया। प्रतियोगिता आयोजन सचिव संयम मालवीय ने बताया की इसमें भाग लेकर चयनित खिलाड़ी आगामी राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता जयपुर में नागौर जिले का प्रतिनिधत्व करेंगे जो की संभावित जुलाई में होगी । कराटे संघ के मानद सचिव एवम् तकनीकी निदेशक विशाल सिंगोदिया ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

- Advertisement -image description

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में परबतसर की अक्षिता शर्मा ने जीता गोल्ड मेडल

पूनमचंद शर्मा. परबतसर। शिक्षा नगरी कुचामन में 8 मई को न्यू माहेश्वरी भवन में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में नागौर जिले के अलग अलग क्षेत्र से लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में परबतसर की अक्षिता शर्मा पुत्री अनिल शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। अक्षिता को पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सेन , कैलाश नारायण ओझा ,संजय दाधीच, आशीष भटनागर ,नवल खंडेलवाल , भागवत कुमार जोशी आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!