Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीकांसोटिया नर्सिंग क्षेत्र में राज्य स्तर पर सम्मानित

कांसोटिया नर्सिंग क्षेत्र में राज्य स्तर पर सम्मानित

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी के सीनियर नर्सिंग ऑफीसर राधेश्याम कांसोटिया को 12 मई 2023 को नर्सिंग की जन्म दाता फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन के अवसर , अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है।

- विज्ञापन -image description


उक्त जानकारी देते हुए चिकित्सालय के सीनियर रेडियोग्राफर  कृष्णमुरारी मुंडोतिया ने बताया कि कांसोटिया को राज्य सरकार द्वारा बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में उनके इस क्षेत्र में उल्लेखनीय एवम उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया हैं। उल्लेखनीय है कि कांसोटिया को विभिन्न स्तर पर पहले भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है। इसी क्रम में कुचामन सिटी स्थित आवास पर उनके शुभचिंतकों और समाज बंधुओं द्वारा इस बड़ी उपलब्धि के लिए उनका माला और साफा बंधन करवा कर सम्मान किया गया।  इस अवसर पर बोलते हुए राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी के वरिष्ठ संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लक्ष्मण राम मोहनपुरिया ने कहा कि कांसोटिया सदा अपने कर्तव्य के प्रति सजग और निष्ठावान रहे हैं। उनकी यही कार्यशैली उनको अन्य लोगों से अलग स्थान प्रदान करती है। समाज के शिक्षाविद किशनलाल कांसोटिया ने कहा कि उनकी यह उपलब्धि युवा कार्मिकों के लिए एक प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगी। आगे के उद्बोधन में समाज के युवा उद्यमी सीताराम मोहनपुरिया ने उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को मिला इस प्रकार का सम्मान इस क्षेत्र में नए लोगों को आने तथा इसमें ईमानदारीपूर्वक कार्य करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होता हैं। इस मौके पर सूर्यप्रकाश कंसोटिया,  राजेशकुमार मुंडोतिया,  बंशीलाल कंसोटिया, साकिर हुसैन , मदनलाल मेहरा, गोविंद लाल मंडावरिया ,भोपाल राम जावा कृष्ण दत्त विनोद कुमार जाटोलिया, अनोखी भाटी, अमित गोठवाल, अभिषेक गोयल, यशपाल का कंसोटिया, हेमराज कंसोटिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!