Wednesday, December 18, 2024
Homeनावां शहरसरकार से समझौते लागू करने की मांग, राजस्व कार्मिकों ने दिया धरना

सरकार से समझौते लागू करने की मांग, राजस्व कार्मिकों ने दिया धरना

- विज्ञापन -image description

प्रशासन गांवों के संग और शहरों के संग अभियान का करेंगे बहिष्कार
अरुण जोशी. नावां शहर. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारियों ने सरकार की वादा खिलाफी पर गुरुवार को तहसील कार्यालय पर धरना दिया।

- विज्ञापन -image description

राजस्व सेवा परिषद में राजस्थान सरकार के बीच 4 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुए समझौतों को लेकर कर्मचारियों ने धरना दिया। तहसीलदार सतीश कुमार राव सहित भू अभिलेष निरीक्षक व पटवारियों ने नायब तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति पर घोषित करना, भर्ती में आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर संस्थित करना, तहसीलदार सेवा के पद 50% पदोन्नति से और 50% सीधी भर्ती से करना, पटवारी, भूअभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार का कैडर पुनर्गठन किया जाकर आवश्यकता अनुसार नवीन पद सृजित करना, भूअभिलेख निरीक्षक व पटवारी के पदों का फील्ड में 1:3 अनुसार गठन करना, RAS कैडर का रिव्यु करवाए जाने और तहसीलदार से RAS के जूनियर स्केल में रिक्त पदों की डीपीसी पदोन्नति से भरे जाना, पटवारी, भूअभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार के वेतनमान का पुननिर्धारण करने की मांगे रखी है।

- Advertisement -image description

राजस्व सेवा परिषद कर्मचारियों ने ज्ञापन में अपनी मांगों को लेकर कहा कि 20 और 21 अप्रैल 2023 को तहसील, उपखंड, जिला मुख्यालय के समस्त कर्मियों की ओर से अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बावजूद सरकार समझौते का क्रियान्वयन नहीं करती है तो 24 अप्रैल को सभी कार्यों और प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरों के संग अभियान का बहिष्कार किया जाएगा। समय रहते यदि मांगों को लागू नहीं किया गया तो कर्मचारियों की ओर से आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। पटवार संघ के जिला उपाध्यक्ष मनीष खेरवा, नावां पटवार संघ अध्यक्ष रामनिवास बाजिया, गिरदावर संघ अध्यक्ष नेमीचंद कुमावत व सभी पटवारी, गिरदावर व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!