पालिकाध्यक्ष ने दिया समर्थन
मांग नहीं मानने पर 29 अप्रैल से शुरू करेंगे हड़ताल
अरुण जोशी. नावांशहर। सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर वाल्मीकि समाज लामबंद होने लगा है। नावां में बुधवार को सफाई कर्मचारियों और वाल्मीकि समाज के लोगों ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती में समाज को प्राथमिकता देने के साथ अन्य मांगों को लेकर सफाई कार्य के बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस मांग को लेकर कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष व सीएम के नाम एसडीएम अंशुल सिंह को ज्ञापन दिया। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि सरकार समय रहते उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे तथा 29 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू करेंगे।
राज्य सरकार की ओर से निकाली गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर वाल्मीकि समाज सड़क पर उतरने को तैयार है। भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की प्रमुख मांग के साथ अन्य मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी संगठन और समाज के प्रबुद्ध जन आन्दोलन की तैयारी में हैं । नावां में इन मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने एक बैठक की, जिसमें कस्बे के सभी विभागों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों सहित समाज के लोगों ने भाग लिया। चर्चा के बाद सभी समाज बंधु ने पालिकाध्यक्ष शायरी देवी को ज्ञापन दिया। इसके पश्चात सफाई कर्मचारी जुलुस के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और सीएम के नाम एसडीएम अंशुल सिंह को ज्ञापन दिया। कर्मचारियों ने बताया की सरकार ने 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती वाल्मीकि समाज के विकास और उत्थान के लिए की है। इस लिहाज से इस भर्ती में समाज के लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस संदर्भ मे सरकार के साथ पूर्व में समझौता हो चुका है, लेकिन लागू नहीं हुआ। सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की चेतावनी दी है। इसके अलावा इनकी अन्य मांग है जिसमें बीट आधारित फाई कार्य करने वालों को भर्ती मे प्राथमिकता मिलनी चाहिए। भर्ती में आरक्षण व्यवस्था को बंद किया जाए। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्टाप पैटर्न पर की जाए। वहीं, जिनका विवाद कोर्ट में है व जिन पर कोर्ट ने निर्णय कर दिया हो उन आवेदकों को भर्ती मे प्राथमिकता मिलनी चाहिए। सरकार मांगों पर विचार नहीं करती है तो सभी सफाई कर्मचारी और इस काम से जुड़े लोग काम का बहिष्कार करेंगे।
पालिकाध्यक्ष ने दिया समर्थन –
पालिकाध्यक्ष शायरी देवी ने सफाई कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कहा कि मैं वाल्मीकि समाज के साथ हूं इनका हक है इनको मिलना चाहिए। राज्य सरकार इस संदर्भ में विचार करें।
सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -