सोशियल मीडिया ग्रुप का सदुपयोग
कुचामनसिटी/नावां शहर। वर्तमान मे सोशल मीडिया , सूचना प्रसारित करने का सबसे तेज माध्यम है लेकिन इसका सदुपयोग कम और दुरूपयोग ज्यादा देखने को मिल रहा है।
नागौर जिले के कुचामन सिटी के युवाओं दवारा संचालित व्हाटसअप ग्रुप “अपना समाज 2018 कुचामन – नांवा” एक मिसाल बनकर सामने आया है । ग्रुप के जरिए युवा समाज सेवा से जुड़े कार्यो को मिलकर सामाजिक कार्यो को अंजाम दे रहे है। इसी सिलसिले मे ग्रुप अपना समाज की और से इन दिनों भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए पीने के लिए पानी व दाना की व्यवस्था को लेकर एक अभियान “सेल्फी विद परिंडा” के नाम से चलाया है। जिसके तहत पक्षियों के लिए परिंडा लगा कर एक सेल्फी सोशियल मीडिया ग्रुप में भेजना होता है इस अभियान के तहत अब तक सर्व समाज के 1100 से अधिक लोगो ने परिंडे लगा कर ग्रुप एडमिन को सेल्फी भेजी है सात दिवसीय इस अभियान में युवा, बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं ने उत्साहपूर्वक परिंडे लगाए व सेल्फी ग्रुप में भेजी है। ग्रुप सदस्यों ने भी देखभाल के संकल्प के साथ विभिन्न जगहो पर सैकड़ों परिंडे लगाए। ग्रुप एडमिन रतनलाल कुमावत, महेश पिपलोदा व रमेश कुमार पीपलोदा ने बताया पिछले 4 वर्षों से इस मुहिम को चलाया जा रहा है , इस अभियान से लोगों में पक्षी प्राणियों के प्रति जागरूकता देखने को मिली और इससे लोग प्रेरित होकर अपने आसपास अपनी छतों, भवन, मंदिर, पार्क और पेड़-पौधों, ऑफिस,स्कूल आदि स्थानों पर इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाकर दाना-पानी की व्यवस्था करने का दायित्व निभाते हुए इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया है
वर्तमान में इस ग्रुप के 428 सदस्यों के साथ साथ इस मुहिम से चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, मुंबई, जयपुर , नागपुर ,उदयपुर आदि शहरों में प्रवास कर रह रहे क्षेत्र के लोगो ने भी इस अभियान की इस मुहिम के तहत पक्षियों के लिए परिंडे लगाए है।अपना समाज ग्रुप सदस्यों का मानना है इस जीवदया सेवा से बड़ा और कोई पुण्य का काम नहीं होगा और ऐसे पुनीत कार्यों में लोगों को आगे आना चाहिए सामाजिक व धार्मिक कार्यों के साथ साथ मानव कल्याण हित में अपना समाज ग्रुप मदद के लिए हमेशा तैयार है।
5 वर्षो में सोशल मीडिया ग्रुप अपना समाज 2018 कुचामन-नावा ने यह किये कार्य।
आर्थिक मदद – 15 से अधिक जरूरतमंद परिवारों की ग्रुप के सदस्यों द्वारा आर्थिक सहायता की गई
नेकी की दीवार – सर्दियों में कुचामन शहर के पुराने बस स्टैंड पर 2 महीने नेकी की दीवार लगाई गई।
कोरोना का काल में आर्थिक रूप से कमजोर हुए व्यक्ति की पुत्री के विवाह का सम्पूर्ण खर्च ।
पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत 7000 से अधिक पेड़ लगाने का कार्य।
3 बड़े रक्तदान शिविर – जिसमे कुल 1500 यूनिट रक्तसंग्रह हुआ
कोविड में सैकड़ो परिवारों को राशन किट सामग्री ,मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराएं।
कोविड -2 में 40 जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं।
3 परिवार जिनमे बच्चियों की शादी में उपहार स्वरूप सिलाई मशीन , आर्थिक सहयोग किया गया।
आगजनी से पीड़ित परिवार को घर में जरूरतमंद सामान की व्यवस्था।
केरियर गाइडेंस व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन
हर वर्ष पक्षियों के दाना-पानी के लिए परिंडे लगाने की व्यवस्था। सहित अभीतक ग्रुप द्वारा 50 से अधिक समाज सरोकार कार्य किये जा चुके हैं ।
सेल्फी विद परिंडा मुहिम में निम्न संघठन व संस्थानों की रही अहम सहभागिता:-*
इस अभियान में न्यू मॉर्डन एजुकेशन ग्रुप कुचामन,भगवानपुरा युवा विकास समिति , अमेरिकन इंस्टीट्यूट, नोबल स्कूल नावा , जे पी एस स्कूल नावा,कूचा-एअमन स्कूल कुचामन, केड इंडेक्स ,एलियन पब्लिक स्कूल ,विश्वकर्मा स्कूल , रॉयल इंस्टीट्यूट उदयपुर,श्रीराधे सी. से. स्कूल, अपना समाज मातृशक्ति समूह,सहित कईं सरकारी अधिकारी -कर्मचारी संघठन व संस्थाओ ने भी परिंदो के लिए परिण्डे लगायें ।