Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीलायंस क्लब कोटा साउथ ने लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री के मुख्य आतिथ्य...

लायंस क्लब कोटा साउथ ने लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री के मुख्य आतिथ्य में मनाया स्थापना दिवस

- विज्ञापन -image description

संस्कार निर्माण एवं मातृ-पितृ चरण वंदन कार्यक्रम की बताई ज़रूरत – श्यामसुन्दर मंत्री

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। लॉयन सेवा सदन बसंत विहार कोटा में लायंस क्लब कोटा साउथ के 39वें चार्टर्ड नाइट समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए लायन श्यामसुंदर मंत्री वीडीजी-2 ने कहा कि इस प्रतिष्ठित संगठन का सदस्य होने के नाते प्रत्येक लायन साथी सेवा कार्यों में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रांत में सेवा कार्यों के साथ ही भ्रातृत्व भाव बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव में दो पक्ष होते हैं और जीत एक की ही होती है। चुनाव की बात चुनाव नतीजों के साथ ही समाप्त हो जानी चाहिए। प्रांत को मजबूत करने के लिए हम एकजुट होकर बेहतर तरीके से समाज को अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए लायनवाद के इतिहास में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। लायंस क्लब कोटा साउथ द्वारा पीड़ित मानवता के लिए की जा रही सेवाएँ अनुकरणीय है। सेवा कार्यों के साथ ही पुरातन भारतीय संस्कृति व संस्कारों के संवर्धन पर भी कार्य करने का अनुरोध किया ।
शुक्रवार को देर रात तक आयोजित चार्टर नाईट के मुख्य अतिथि वीडीजी-2 लायन श्यामसुंदर मंत्री, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांत पाल लायन राजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष लायन मनोज गर्ग, सचिव लायन डॉक्टर अमित नंदवाना, कोषाध्यक्ष लायन विजेंद्र व्यास व कार्यक्रम संयोजक लायन मंजूश्री त्रिपाठी आदि मंचस्थ अधिकारियों ने संस्थापक मेल्विन जोन्स एवं क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डा. एन के मितल की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन राजेंद्र अग्रवाल ने चार्टर्ड नाइट के बारे में व क्लब के शुभारंभ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब कोटा साउथ का सेवा का एक लंबा इतिहास रहा है क्लब के सदस्य विशेषकर महिला शक्ति सेवा कार्यों का पूरी लगन के साथ निर्वहन कर रहे हैं। समारोह का प्रारंभ ध्वज वंदना व विश्व शांति के लिए मौन प्रार्थना से हुआ क्लब अध्यक्ष लायन मनोज गर्ग ने स्वागत उद्बोधन दिया, सचिव लायन डॉ अमित नंदवाना ने क्लब द्वारा वर्ष भर में की गई सेवा कार्यों का प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक लायन मंजू श्री त्रिपाठी ने सभी का साधुवाद व्यक्त किया एवं लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री का परिचय दिया । इस अवसर पर एक नए सदस्य नरेन्द्र मितल को क्लब में शामिल किया गया जिसको विशिष्ट अतिथि ने शपथ दिलाई और स्पोन्सर रमाकान्त मितल को मुख्य अतिथि ने सम्मानित करते हुए नये सदस्य को सक्रिय होने तक साथ रखने की ज़िम्मेदारी दी । सभी चार्टर मेम्बर्स लॉयन राजेन्द्र अग्रवाल, लॉयन डा. लोकमणी गुप्ता, लॉयन एस आर गुप्ता, लॉयन के के मित्तल, लॉयन एम के जैन, लॉयन डा. उमेश ठाकर, लॉयन अशोक पारीक एवं लॉयन हरिप्रसाद गुप्ता के साथ मंच के सफल संचालन के लिए लॉयन गोपाल सोनी एवं कार्यक्रम संयोजक लॉयन मंजूश्रीात्रिपाठी को मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर मंत्री ने मल्टीपल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इस माह में जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगाँठ वाले लॉयन साथियों का सम्मान कर बधाई दी गई । साथ ही लॉयन लेडी कृष्णा विजय को इस वर्ष का कृष्णा मित्तल मेमोरियल अवार्ड और बाक्सींग चैम्पियन महक शर्मा को कर्नल चौधरी मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में लॉयन सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर रूचि ली ।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!