विमल पारीक. कुचामनसिटी. शहर के स्टेशन रोड स्थित पुलिस थाना परिसर में गुरुवार को ईद पर्व को लेकर अधिकारियों, प्रतिनिधियों व समाज के गणमान्य लोगों की सीएलजी व शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मनोज चौधरी ने की। बैठक में अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा, तहसीलदार कुलदीप चौधरी, जलदाय विभाग एक्सईएन बच्चूसिंह फौजदार, थाना अधिकारी सुरेश चौधरी, नगर परिषद सभापति आसिफ खान, उपसभापति हेमराज चावला
मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी लोगों से ईद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। सदस्य राजकुमार गौड़ ने कहा कि कुचामन में हमेशा सभी पर्व शांति एवं सद्भाव के माहौल में मनाया जाता है। थाना अधिकारी मनोज चौधरी ने कहा कि ईद भाईचारे का पर्व है, कुछ असामाजिक तत्व सभी पर्व में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने कहा कि पर्व के दौरान जगह-जगह पुलिस की तैनाती रहेगी। बैठक में रफीक खान, घनश्याम गौड़, राधेश्याम गट्टानी, सुरेंद्रसिंह दीपपुरा समेत सीएलजी सदस्य मौजूद थे।
ब्राह्मण समाज ने लिया शोभायात्रा में डीजे नहीं बजाने का निर्णय- बैठक में धार्मिक जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध लगाने को लेकर चर्चा की गई इस दौरान सर्वब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती पर डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया।