उपमुख्य सचेतक ने आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु दिए निर्देश
अरुण जोशी. नावांशहर। मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल के बीच जिलेभर में राज्य सरकार की ओर से महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार से नगरपालिका नावां, ग्राम पंचायत गोविंदी व भगवानपुरा से शुरुआत की गई। शिविर का शुभारंभ राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक व नावां विधायक महेन्द्र चौधरी ने किया। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शिविरों में आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से इसके लिए पूरी तैयारियां की गई है। चौधरी ने शिविरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा आमजन को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने की बात कही। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह, तहसीलदार सतीश कुमार राव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चांदमल शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आमजन की समस्याओं का समाधान कर रहे है। इसके साथ ही महंगाई राहत कैंप के तहत लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
हड़ताल के बीच मंहगाई राहत शिविर का आयोजन
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -