Sunday, November 24, 2024
Homeकुचामनसिटीस्काउट गाइड गतिविधि है संस्कार की पाठशाला -जगदीश राय

स्काउट गाइड गतिविधि है संस्कार की पाठशाला -जगदीश राय

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक. कुचामनसिटी। स्थानीय बालचर संघ कुचामन सिटी में एक दिवसीय बिजनेस कोर्स का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुचामन सिटी जगदीश राय ने की। इस बिगनर्स कोर्स में 244 संभागीय ने भाग लिया। जगदीश राय ने बताया स्काउट गाइड गतिविधि में खेल खेल में बालक बालिका को सिखाया जाता है कि वह एक सुनागरिक एवं चरित्रवान किस प्रकार बन कर व दूसरों की मदद कर सके, इस गतिविधि से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। यह गतिविधि प्रत्येक राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में संचालित की जानी है। इसे प्रत्येक विद्यालय पूरे मनोयोग से संचालित करें। सचिव रामेश्वर भाखर ने स्काउट गाइड गतिविधि व बिगनर्स कोर्स के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। संयुक्त सचिव सुनीता बडगूजर ने स्काउट गाइड गतिविधि किस प्रकार विद्यालय में संचालित की जानी है के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रत्येक विद्यालय को इसमें पंजीकृत करवाने के लिए आग्रह किया। सह सचिव भागीरथ महला ने बताया की स्काउट गाइड गतिविधि से जुड़कर विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण, समाज सेवा ,आत्मविश्वास ,स्वावलंबी, प्रकृति के निकटता, व्यवहारिकता का अवसर मिलेगा इसलिए प्रत्येक बच्चे को इस गतिविधि से जोड़ना चाहिए। मोहम्मद शकील ने आगामी होने वाले प्रशिक्षण ओं के बारे में संभागीय को विस्तार से बताया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर पौधारोपण किया। इस प्रशिक्षण में रामेश्वर भाखर, सुनीता बडगूजर , भागीरथ महला, मोहम्मद शकील, हुकमाराम गोदारा, मनप्रीत कौर, डी पी दायमा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!