भादी पीठ उपवृंदावन का 351वां स्थापना अमृत पाटोत्सव का हुआ आगा
मुस्लिम समाज के लोगों ने कृषि यात्रा पर पुष्प वर्षा कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश की
मिठड़ी के भादी मंदिर में 21 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा आयोजन
भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ आगाज 1100 महिलाओ ने लिए कलश
विमल पारीक. कुचामनसिटी. नागौर जिले के मीठड़ी ग्राम में स्थित भादी मंदिर की स्थापना के 351 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एक भव्य धार्मिक महोत्सव का आयोजन कर आज भव्य कलशयात्रा के साथ शुरुआत हुई । 21 अप्रेल से 29 अप्रैल तक होने वाले इस पाटोत्सव में मिठड़ी ग्राम के सभी समाज के लोग शामिल हुए। नो दिन तक चलने वाले इस अमृत पाटोत्सव में प्रदेश के कई साधु-संत व जनप्रतिनिधियों शामिल होंगे साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सुबह गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने साधु-संतों व कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर संप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की।