अरुण जोशी. नावांशहर। शहर के सीकर रोड़ स्थित बचपन प्ले स्कूल व सेवन डे स्मार्ट एकेडमी के बच्चों ने मंगलवार को विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए। क्षेत्र में बढ़ती गर्मी को देखते हुए परिंडा महाभियान के तहत परिण्डे लगाए गए। सभी विधार्थियों को परिण्डो के माध्यम से पक्षियों, मूक वन्यजीवों व पर्यावरण के प्रति सजगता, दया-प्रेम व सहानुभूति प्रदर्शित करने का आहवान किया गया। इस दौरान विद्यालय की डायरेक्टर लक्की गौड, प्रधानाचार्या सुरभि दाधीच की ओर से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। विद्यालय की सभी शिक्षिकाए प्रिया, शिल्पी, भूमिका, संगीता, मधु, सरोज, पूनम, टीना व संजू ने कार्यक्रम में सहयोग किया। शिक्षिकाओं ने बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वे नियमित रूप से पक्षियों को पानी व दाना डालकर उनकी सेवा करे। विद्यार्थियों को कविता के माध्यम से पक्षियों के सुखद भविष्य के बारे में बताया गया। पक्षी करते एक ही पुकार, हमें बचाओ, हमारा ना करो संहार। डायरेक्टर लक्की गौड़ ने बच्चो को विभिन्न जानकारी दी।
बचपन स्कूल के नन्हे बच्चों ने लगाए पक्षियों के लिए परिण्डे
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -