
पूनमचंद शर्मा. परबतसर. शहर में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए विद्युत निगम कार्यालय परिसर में परिंडे लगाए गए है। भारत विकास परिषद शाखा परबतसर की प्रेरणा से , अविविनिलि परबतसर ने गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए विभाग परिसर में स्थित रवीन्द्र वाटिका में परिण्डे लगाए। परिषद के द्वारा पिछले वर्ष विद्युत विभाग परिसर में रवीन्द्र वाटिका का निर्माण किया गया था। आज विभाग के अभियंता अरविन्द गुर्जर , हितेश शर्मा , माल सिंह, अर्पित सक्सेना, रफीक मोहम्मद ने परिसर परिण्डे लगाकर उनमे पानी डाला।