हनुमान चालीसा समेत कई कार्यक्रम भी होंगे
अरुण जोशी. नावां शहर. शहर के परशुराम भवन में गुरुवार से तीन दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। खांडल विप्र समाज के अध्यक्ष सुरेश चोटिया ने बताया की परशुराम जयंती पर तीन दिवसीय कार्यकमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 20 अप्रैल गुरुवार को श्री हनुमान चालीसा एवं आरती प्रतियोगिता सायं 4:00 बजे से शुरू की जाएगी। 21 अप्रैल शुक्रवार को अंताक्षरी एवं डांस प्रतियोगिता ( महिलाओं के लिये) दोपहर 1:00 बजे से आयोजित की जाएगी। 22 अप्रैल परशुराम जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,प्रतिभा सम्मान एवं पारितोषिक वितरण सायं 7:00 बजे से आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही जन्मोत्सव पर सुबह सात बजे से श्रीपरशुराम भगवान का पूजन एवं सामूहिक सुंदरकांड पठन सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से किया जाएगा। दोपहर में खांडल समाज कि और से कैरम एवं अन्य मनोरंजनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रात्रि 9:00 बजे से आमसभा का आयोजन किया जाएगा।
तीन दिवसीय परशुराम महोत्सव होगा नावां में
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
